आणंद: त्योहारी सीजन के बीच लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. अमूल दूध ने चुपचाप दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. नई कीमत आज से लागू हो गई है. इससे पहले भी 17 अगस्त को अमूल दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
Advertisement
Advertisement
गुजरात को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ने अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. बाजार में फुल क्रीम दूध 2 रुपये महंगा हो गया है और नई कीमत 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इस तरह आधा लीटर दूध की कीमत अब बढ़कर 32 रुपये हो गई है.
इससे पहले भी अमूल दूध में 17 अगस्त से दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. नए रेट के मुताबिक अमूल गोल्ड 64 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताज 52 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
महंगे चारे की वजह से बढ़े दूध के दाम
दूध के दाम बढ़ने का मुख्य कारण पशुओं के चारे के दाम में बढ़ोतरी है. सितंबर महीने में चारा महंगाई की दर 25.23 फीसदी रही है. जो पिछले साल इसी महीने में 20.57 फीसदी था. अगस्त महीने में चारा महंगाई दर 25.54 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई थी, जो 9 साल के उच्चतम स्तर पर थी.
मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम
इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने अगस्त में दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इस भाव वृद्धि से लोगों के घर बजट पर असर पड़ेगा. लेकिन सवाल यह है कि कंपनियां जिन किसानों से दूध खरीदती हैं उनको इस वृद्धि से कितना फायदा होगा क्या कंपनियां किसानों से भी महंगा दूध खरीदेंगी?
देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 2 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, एक्टिव केस 26 हजार पार
Advertisement