नई दिल्ली: पशु कल्याण बोर्ड ने बुधवार को एक अपील जारी कर लोगों से वैलेंटाइन डे पर गाय माता को गले लगाने को कहा था. इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसला का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा था. जिसके बाद बोर्ड ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है.
Advertisement
Advertisement
रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने का फैसला वापस ले लिया है. हालांकि बोर्ड ने गाय को गले लगाने के फायदे बताए हैं. महत्वपूर्ण रूप से, यह पशुपालन मंत्रालय के अंतर्गत आता है जिसे पुरुषोत्तम रूपाला संभाल रहे हैं.
अपील में और क्या कहा?
अपील में आगे कहा गया है कि पश्चिमी सभ्यता की उन्नति के कारण हमारे समय में वैदिक परंपराएं लगभग विलुप्त होने के कगार पर हैं. हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध में भुला दिया गया है. गायों के अपार लाभों को देखते हुए गाय को गले लगाने से भावनात्मक समृद्धि आएगी, व्यक्तिगत और सामूहिक सुख में वृद्धि होगी. अतः गौ माता के महत्व को ध्यान में रखते हुए सभी गौ प्रेमी 14 फरवरी को काउ हग डे के रूप में भी मना सकते हैं और जीवन को खुशियों और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बना सकते हैं.
विपक्ष ने भी बोर्ड को घेरा
पशु कल्याण बोर्ड ने पश्चिमी सभ्यता के उदय के खतरे के रूप में भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए काउ हग डे मनाने की अपील जारी की थी. उसके बाद ट्विटर पर लोगों ने कई मीम्स और वीडियो शेयर कर मजाक उड़ाया था. इतना ही नहीं कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि वह हर दिन अपनी गाय को गले लगाते हैं, वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने अडानी को बीजेपी की पवित्र गाय बताया था.
चीनी जासूसी गुब्बारे के बाद अमेरिका में दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, विमान ने मार गिराया
Advertisement