यूपी के कद्दावर नेता माने जाने वाले अतीक अहमद कड़ी सुरक्षा के बीच साबरमती से प्रयागराज की नैनी जेल पहुंच गया है. अतीक को आज यानी मंगलवार को एमपी विधायक अदालत में पेश किया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि अदालत आज उमेश पाल मामले में फैसला सुना सकती है. यह मामला करीब 17 साल पुराना केस है.
Advertisement
Advertisement
2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी, इस मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल था. उमेश पाल का 2006 में अपहरण कर लिया गया था और अतीक अहमद और उसके साथियों को आरोपी बनाया गया था.
यह वही उमेश पाल था, जिसकी हाल ही में हत्या कर दी गई थी. आज अदालत इस मामले में अतीक अहमद और उसके साथियों को लेकर फैसला सुनाएगी. 1989 में राजनीतिक सफर शुरू करने वाले अतीक अहमद बसपा, अपना दल और सपा में रहे हैं. विधायक के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले अतीक अहमद फूलपुर सीट से सांसद भी रह चुके हैं. जेल में रहने के बावजूद अतीक चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि, 2014, 2019 में उनको चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
कोर्ट का फैसला आने से पहले उमेश पाल की मां शांती देवी ने मीडिया से मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है. जेल उसका(अतीक अहमद) घर है और वहां से वो कुछ भी करा सकता है. प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है उससे हम संतुष्ट हैं. मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सज़ा हो, जबकि उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको(अतीक अहमद) फांसी की सज़ा दिलाई जाए. जब तक जड़ खत्म नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो पाएगा. हम डर के साए में जी रहे हैं.
उमेश पाल अपहरण मामले में आज प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उससे पहले प्रयागराज में उमेश पाल के आवास के बाहर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है.
अमेरिका के स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी, 3 बच्चों सहित छह लोगों की मौत, पुलिस ने शूटर को मार गिराया
Advertisement