अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी बनाम कांग्रेस माने जाने वाले राज्य में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम के आने से चुनाव अब काफी दिलचस्प हो गया है. हालांकि, जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे कई दिलचस्प बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक बदलाव अहमदाबाद शहर की बापूनगर विधानसभा सीट पर भी देखने को मिला. इस सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का उम्मीदवार उम्मीदवार कांग्रेस में शामिल हो गया है. जिसे लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं.
Advertisement
Advertisement
आपको बता दें कि बापूनगर विधानसभा सीट से AIMIM के प्रत्याशी शाहनवाज खान ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने उन्हें गुजरात राज्य कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस का खेस पहनाकर पार्टी में शामिल किया.
ओवैसी ने क्या कहा?
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शाहनवाज खान के कांग्रेस में शामिल होने पर गुस्सा जाहिर किया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैंने शाहनवाज खान के लिए एक रैली भी की थी. वोट मांगने पर कांग्रेस ने जमीर खरीद लिया. कांग्रेस भी यही करती है. इसलिए वह बीजेपी को हरा नहीं सकती है.
शाहनवाज खान ने AIMIM को बीजेपी की ‘बी’ टीम बताया
एआईएमआईएम की आलोचना करते हुए शाहनवाज खान ने कहा कि यह पार्टी बीजेपी की ‘बी’ टीम है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस में शामिल होने से ही अब वह अल्पसंख्यकों के मुद्दों को उठा सकेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस बार भाजपा और उसकी ‘बी’ टीम का सपना पूरा नहीं होगा और दावा किया कि कांग्रेस 125 सीटों के साथ सत्ता में आएगी.
ओवैसी की 17 रैलियां
पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी खुद गुजरात में 17 रैलियां करेंगे. इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता इम्तियाज जलील, वारिस पठान और हैदराबाद के 7 विधायक चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. ओवैसी भी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए गुजरात का लगातार दौरा कर रहे हैं. एआईएमआईएम ने अहमदाबाद में पांच उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने अहमदाबाद की दानीलिमडा सीट से हिंदू उम्मीदवार कौशिका परमार को भी मैदान में उतारा है.
#बैठकपुराण निकोल: जगदीश पंचाल को कांग्रेस नहीं आप दे रही टक्कर, गजेरा बन सकते हैं गेम चेंजर
Advertisement