दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को 136 दिन बाद 14 राज्य का सफर करते हुए आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हो गई. भारी बर्फबारी के बीच जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को एक रैली निकाली. इसके बाद राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित भी किया. इस दौरान एक बार फिर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आए.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी, अमित शाह जी, RSS के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है. वे डरते हैं. भाजपा का कोई नेता यहां पैदल ऐसे नहीं चल सकता इसलिए नहीं कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैं. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था तब मुझे ठंड लग रही थी. मैंने कुछ बच्चे देखे. वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और कांप रहे थे. मैंने सोचा ठंड में ये बच्चे स्वेटर-जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए.
भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये यात्रा चुनाव जीतने या कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि नफ़रत के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए निकाली गई.
वहीं इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है. मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा.
आणंद के पूर्व विधायक और अमूल के निदेशक कांति सोढा परमार भाजपा में हुए शामिल
Advertisement