बिहार के छपरा में नकली शराब से अब तक करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बुधवार रात करीब 11 बजे छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक और की मौत हो गई, वहीं कई लोगों की आंखों की रोशनी जाने की भी खबर आ रही है. ऐसे में जहां बिहार के मुख्यमंत्री विधानसभा में नकली शराब के मुद्दे पर नराज नजर आए, वहीं दूसरी ओर उनके मंत्री समीर महासेठ ने इसे लेकर बेतुका बयान दिया है.
Advertisement
Advertisement
महागठबंधन सरकार में राजद कोटे के मंत्री समीर महासेठ से जब एक खेल आयोजन में पहुंचे तो उनसे जहरीली शराब से हुई मौत के बारे में पूछा गया. इसका बेतुका जवाब देते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि खेल-कूद से ताकत बढ़ाइए- जहरीली शराब को भी बर्दाश्त कर लेंगे.
वे यहीं नहीं रुके और आगे कहा, ‘बिहार में पाई जाने वाली शराब जहर होती है और अगर आप इस जहरीली शराब को पीने के बाद बचना चाहते हैं तो अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं.’ बता दें कि इससे पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नकली शराब से मौत को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी पर हमला बोला था.
उधर, राजद विधायक रामबली चंद्रवंशी ने नकली शराब से हुई मौतों का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि लोग शराब के कारण मर रहे हैं, वे अन्य बीमारियों और दुर्घटनाओं से भी मर रहे हैं, मरना या जीना कोई बड़ी बात नहीं है. आपको बता दें कि बिहार में पिछले 6 साल से टोटल शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके अक्सर शराब की वजह से लोगों की मौत की खबरें सामने आती रहती हैं.
तवांग में तनाव के बीच भारतीय वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन, चीन सीमा पर दहाड़ेंगे सुखोई-राफेल
Advertisement