नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि 2023 महत्वपूर्ण है. 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और हमें लड़ना है और जीतना है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में कहा है कि 2023 हमारे लिए अहम है हमें लड़ना है और सभी राज्यों में जीत हासिल करनी है.
Advertisement
Advertisement
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, हमें 9 प्रदेशों में चुनाव लड़ना है. उन्होंने कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बैठक में देशभर के 100 लोकसभा क्षेत्रों में 72 हजार बूथ चिह्नित किए गए थे जहां भाजपा कमजोर थी और जहां हमें पहुंचना था लेकिन हम 1 लाख 30 हजार बूथों तक पहुंचे और पार्टी की नीतियों का प्रसार किया. भाजपा नेता ने कहा कि दयानंद सरस्वती के 200 साल पूरे होने पर 13 फरवरी को विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सरस्वती के आदर्शों पर चलते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के वंचितों को सशक्त बनाने का काम किया गया है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद मार्ग स्थित पटेल चौक से नई दिल्ली महानगर परिषद के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो किया. एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. एक किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नजर आए. पुलिस ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया था.
गुजरात में उत्तरायण का त्योहार जानलेवा, 11 लोगों की मौत, 130 से ज्यादा लोग हुए घायल
Advertisement