नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला भाषण देंगी. दोनों सदनों में आज आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी संसद गेट पर मीडिया को संबोधित करेंगे. उसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 11 बजे अपने अभिभाषण से सत्र की शुरुआत करेंगी. बीआरएस और आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
Advertisement
Advertisement
बीआरएस सांसद केशव राव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत राष्ट्र समिति और आम आदमी पार्टी ने आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है. हम राष्ट्रपति के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम लोकतांत्रिक विरोध के माध्यम से NDA सरकार की शासन विफलताओं को उजागर करना चाहते हैं.
सत्र के दौरान जहां सरकार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और वित्तीय वर्ष 2023-24 के आम बजट पर साधारण बहस पर ध्यान देगी, वहीं विपक्षी दलों ने राज्यपालों के प्रदर्शन, जाति आधारित जनगणना जैसे मुद्दों को उठाया है. कुछ राज्यों में महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के साफ संकेत दिए गए हैं. सरकार 31 जनवरी को सत्र के दौरान ही संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान 27 बैठकें होंगी. सोमवार को सर्वदलीय बैठक में सरकार ने स्पष्ट किया कि वह संसद में नियमों के तहत हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी का समर्थन मांगती है.
सूरत की दो बहनों से रेप केस में आसाराम दोषी करार, कल सुबह 11 बजे होगा सजा का ऐलान
Advertisement