दंतेवाड़ा नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 10 DRG जवानों को बंदूकों की सलामी दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. उसके बाद सीएम बघेल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और जवानों के परिजनों से मुलाकात भी की. शहीद जवानों की अर्थी को कंधा देने के बाद सीएम ने उनके परिवजनों को राज्य सरकार की ओर से मुआवजा देने का ऐलाना किया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मामले में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
Advertisement
Advertisement
घटनास्थल पर पहुंचे सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दंतेवाड़ा SP को नक्सलियों की गोपनीय सूचना मिली थी. घटनास्थल पर हमारी टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, एक नक्सली को पकड़कर लाया जा रहा था जिस दौरान IED ब्लास्ट में 10 जवान और एक सिविलियन की मृत्यु हो गई. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. हमारे जवानों ने लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी है, यह लड़ाई तेजी से लड़ी जाएगी.
जो जवानों और सिविलियन के लिए नक्सल नीति बनाई गई हैं उसके अनुसार दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 10 डीआरजी जवानों और एक चालक को मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना में हमारे 10 जवान और एक चालक शहीद हुआ, उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी. मुझे गर्व है कि हमारे जवान लड़ते हुए शहीद हुए…इस घटना से हमारे मनोबल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि हमारे जवान उनका डटकर सामना करेंगे और इसका बदला लेंगे.
कांग्रेस ने कर्नाटक में अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, भड़काऊ भाषण देने का लगाया आरोप
Advertisement