दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने आज दिल्ली मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने से पहले ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ का लोगो और केंद्र सरकार के खिलाफ एक “चार्जशीट” जारी की, गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रही है. उसके बाद पार्टी ने 26 जनवरी से देशभर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरू करेगी. जिसके तहत ब्लॉक, पंचायत व बूथ स्तर पर जनसंपर्क किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ 26 जनवरी से शुरू होगा. भारत जोड़ो यात्रा का संदेश आम लोगों तक पहुंचाने के लिए ये घर-घर अभियान चलाया जाएगा. आज हमने मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट भी जारी की है. इसके तहत केंद्र सरकार की खामियों को लोगों के सामने रखा जाएगा. इस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य 26 जनवरी से लेकर 26 मार्च तक देश की ढाई लाख ग्राम पंचायतों, 6 लाख गांवों तक पहुंचने का है.
कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भारत जोड़ो अभियान का दूसरा चरण है. भारत जोड़ो अभियान में विचारधारा के आधार पर राहुल जी ने मुद्दें उठाए. उसका चुनाव से लेना-देना नहीं था. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में हमारा निशाना मोदी सरकार की विफलताए हैं, ये 100% राजनीतिक है.
गांधीनगर में 22 से 24 जनवरी के बीच “बिजनेस-20 इंसेप्शन” की होगी बैठक
Advertisement