भोपाल: मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे थे कि अगर संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो.
Advertisement
Advertisement
राजा पटेरिया के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई थी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके बयान की आलोचना की और कहा, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का ढोंग करने वालों की प्रामाणिकता सामने आ रही है. मोदी लोगों के दिलों में रहते हैं. कांग्रेस के लोग मैदान में उनका सामना नहीं कर सकते, इसलिए कांग्रेसी नेता मोदीजी की हत्या की बात कर रहे हैं. यह नफरत की पराकाष्ठा है. कांग्रेस की असलियत लोगों के सामने आ रही है.
यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं- नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने पटेरिया जी का बयान सुना, यह स्पष्ट है कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, उन्होंने कहा कि यह इतालवी कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है. उन्होंने कहा कि मैंने एसपी को इस मामले में तुरंत शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया है.
बढ़ते विवाद के बाद राजा पटेरिया ने दी थी सफाई
राजा पटेरिया ने वीडियो वायरल होने के बाद सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब चुनाव में बीजेपी को हराना था, उन्होंने कहा कि यह प्रवाह में दिया गया था, लेकिन वीडियो रिकॉर्ड करने वाले ने एक ही हिस्सा लिया. इतना ही नहीं राजा ने कहा कि इस वीडियो को एडिट किया गया है. मेरा मतलब यह नहीं था, मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.
Advertisement