ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने को लेकर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और शशि थरूर के बयानों पर कांग्रेस पार्टी ने दूरी बना ली है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुनक पर पार्टी नेताओं के बयान को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत को किसी और देश से सबक लेने की जरूरत नहीं है. उनकी पार्टी ने उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाया है और हम उनका स्वागत करते हैं.
Advertisement
Advertisement
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें किसी अन्य देश से विविधता का पाठ सीखने की जरूरत है. लेकिन यह स्थिति पिछले 8 साल में पैदा हुई है. हमारे देश में कई विविधताएं हैं और इसी में हमारी एकता है. भारत में अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री बने हैं. ऐसे में भारत को किसी से सबक लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह देश अनेकता में एकता की मिसाल रहा है.
दूसरे देशों से सबक लेने की जरूरत नहीं
जयराम रमेश ने कहा कि हमें किसी और देश से सबक सीखने की जरूरत नहीं है. विविधता ही हमारी एकता को मजबूत करेगी. हमें विविधता का सम्मान करना चाहिए. भारत जोड़ो यात्रा का यही उद्देश्य है. अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय में अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बने थे. वाजपेयी जी और मोदी जी की सोच में जमीन-आसमान का फर्क है क्योंकि वाजपेयी जी नेहरू के जमाने के प्रोडक्ट हैं लेकिन मोदी जी एक ही चीज में लगे हुए हैं कि जवाहर लाल नेहरू के विरासत को कैसे हटाएं.
भारत जोड़ो यात्रा के बारे में दी जानकारी
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि एक तिहाई भारत जोड़ो यात्रा पूरी हो चुकी है और जिस रफ्तार से हम जा रहे हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि हम 20 फरवरी तक कश्मीर पहुंच जाएंगे. हो सकता हम इससे पहले भी पहुंच जाए. 20-25 फरवरी के बीच में भारत जोड़ो यात्रा पूरा हो जाएगी. इस यात्रा के दौरान कर्नाटक में राहुल गांधी जी ने 48 दिनों में 4 प्रेस कॉन्फ्रेंस की, 31 अक्टूबर को हैदराबाद में 5 वां प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा. पिछले 48 दिनों में 4 विशाल रैली को राहुल जी ने संबोधित किया और 35 छोटे-छोटे जनसभाएं की.
छेड़छाड़ के आरोप में दबंगों ने दलित परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर की हत्या
Advertisement