नई दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे आज कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. एआईसीसी मुख्यालय में कार्यक्रम शुरू हो गाया. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. खबरों के मुताबिक खड़गे शपथ लेने से पहले राजघाट पहुंचे और वहां महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. राजघाट के बाद वे शांति वन, विजय घाट, शक्ति स्थल, वीर भूमि और समता स्थल भी पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी AICC मुख्यालय पहुंचे. इसके अलावा कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी एआईसीसी कार्यालय पहुंच चुकी हैं. एआईसीसी कार्यालय में कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज मल्लिकार्जुन खड़गे साहब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. सोनिया जी ने जो फैसला किया कि गैर-गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष बने और खड़गे जी बन भी गए हैं तो हम सब की जिम्मेदारी है कि इसे हम कामयाब करें और पार्टी को मजबूत करें. आज एक नई शुरुआत हो रही है और एक दलित नेता को पार्टी का अध्यक्ष बनने का मौका मिला है तो ये बहुत बड़ा फैसला है, खड़गे साहब को ये अवसर मिला है तो हम उन्हें बधाई देते हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि हमें सभी वर्गों का समर्थन और फायदा मिलेगा.
मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यभार संभालने पर पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा कि खड़गे जी की नीतियां पंडित जवाहर लाल नेहरू की नीतियां होगी. लोकतंत्र और समाजवाद को हमें मजबूत करना, जाति प्रथा को खत्म करना है. इसमें कुछ नई भी नीतियां शामिल हो सकती हैं.
Advertisement