राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राम मंदिर का निर्माण नफरत की जमीन पर हो रहा है. जगदानंद का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब बीते दिनों त्रिपुरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि राम मंदिर का शिलान्यास अगले साल की 1 जनवरी को किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, इस देश में इंसानियत से बड़ा उन वादियों के राम बचे हुए हैं. अब लोगों, गरीबों, अयोध्या के राम, शबरी के जूठन खाने वाले राम नहीं हैं बल्कि पत्थरों के भीतर कैद रहने वाले राम रहेंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत में राम को लोगों के दिलों में से छीन कर सिर्फ पत्थरों के आलीशान भवन में बैठाया नहीं जा सकता. हम लोग हे राम वाले हैं जय श्री राम वाले नहीं हैं.
जगदानंद सिंह ने और क्या कहा?
जगदानंद सिंह ने कहा, ‘भारत के लोग सदियों से रामायण पढ़ते आ रहे हैं. वह सुबह से शाम तक उसका पाठ करते हैं. अब भारत राम नहीं होंगे, भारत में राम का मंदिर होगा. पत्थरों के बीच राम रहेंगे. उनके अनुसार कण-कण से निकलकर राम उन चार दीवारों में चले गए हैं. वह किसके राम हैं, उस राम के साथ किसका संबंध है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राजद (RJD) है, जो राम को मानती है, श्री राम को नहीं.
जगदानंद सिंह ने कहा, राम हमारे दिल में हैं, पत्थरों या मंदिरों में नहीं, श्रीराम न तो अयोध्या में हैं और न ही लंका में, लेकिन वे शबरी की झोपड़ी में रहते हैं, वे आज भी वहीं हैं. अब श्री राम वाले लोग उन्हें दिल से निकाल कर मंदिर में स्थापित कर रहे हैं.
सानिया मिर्जा ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा, अगले महीने दुबई में खेलेंगी आखिरी टूर्नामेंट
Advertisement