जम्मू-कश्मीर के राजौरी और बारामूला में सेना और आतंकियों के बीच हुई झड़प के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजौरी पहुंच गए हैं। उनके साथ आर्मी चीफ भी वहां मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने जवानों से मुलाकात भी की है। इसके अलावा राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर में जारी सैन्य अभियानों की समीक्षा भी करेंगे। कल राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हुए विस्फोट में 5 जवानों की जान चली गई थी।
Advertisement
Advertisement
आज सुबह एक आतंकी हुआ था ढेर
जम्मू-कश्मीर के राजौरी और बारामूला में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ हुई थी। पीआरओ डिफेंस जम्मू ने शनिवार को बताया कि राजौरी के कांडी जंगल में मुठभेड़ चल रही है। इस बीच, कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार को कहा कि बारामूला के कराहामा कुंजर इलाके में एक और मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने इस इलाके में एक आतंकी को मार गिराया है।
#WATCH रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू के राजौरी पहुंचे।
कल राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हुए विस्फोट में 5 जवानों की जान चली गई थी। pic.twitter.com/P1qqVgct0P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2023
एसएसपी बारामूला आमोद अशोक नागपुरे ने बताया कि बारामूला के कराहामा कुंजर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। आज हमें सूचना मिली कि करहामा गांव में कुछ संदिग्ध हो रहा है। तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया है। हमने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जी20 को लेकर हमारी सेनाएं अलर्ट पर हैं।
हर मुसलमान को आतंकी साबित करना चाहती हैं बीजेपी और RSS: पाकिस्तान विदेश मंत्री
Advertisement