नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस आयुक्त कंझावला कांड में लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीसीआर वैन में तैनात 3 और पिकेट में तैनात 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाएगा. स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह की जांच रिपोर्ट में उन्हें दोषी पाया गया है. जिसके बाद गृह मंत्रालय ने इन पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा शिकायत में हत्या की धारा 302 लगाने की भी मांग की है. साथ ही डीसीपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. डीसीपी की लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है.
Advertisement
Advertisement
गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को जल्द चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया है, ताकि दोषियों को सजा मिल सके. दिल्ली पुलिस को यह भी आदेश दिया गया है कि जांच में किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए और वह हर पखवाड़े में जांच की प्रगति की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपा जाए.
गृह मंत्रालय ने कहा कि राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए भी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि लोग खासकर महिलाएं और बच्चे भयमुक्त माहौल में रह सकें. गौरतलब है कि नए साल के पहले दिन ही एक लड़की के स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और कार में फंसी लड़की को आरोपी 12 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते ले गए जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना में कार सवार पांच लोगों सहित कुछ साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
Advertisement