दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान इसका नेतृत्व कर रहे हैं. पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शुक्रवार को सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Advertisement
Advertisement
शनिवार सुबह प्रियंका गांधी पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचीं. कांग्रेस के एक अन्य नेता दीपेंद्र हुड्डा भी वहां पहुंचे. खिलाड़ियों ने प्रियंका को अपनी समस्या बताई, प्रियंका ने उनकी समस्या सनने के बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष की इस्तीफे की मांग की.
पहलवानों से मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर 2 FIR दर्ज़ हुई हैं तो उसकी किसी को भी कॉपी नहीं मिली है. किसी को नहीं मालूम कि उस FIR में क्या लिखा है. इस शख्स(WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह) पर गंभीर आरोप हैं, तो पहले उनको पद से हटाएं.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले को लेकर कहा कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए. हमारे खिलाड़ी जब बाहर से सोना या पुरस्कार जीतकर आते हैं तो मोदी जी दिखाते हैं कि ये नए हिंदुस्तान का नया नजारा है लेकिन महिला खिलाड़ियों के साथ जिस तरह से बदसलूकी की गई है, उसके खिलाफ सरकार की तरफ से कोई कदम उठाने की कोशिश नहीं की गई.
दिल्ली पुलिस ने कुश्ती महासंघ के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज की 2 FIR
Advertisement