जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर सत्ताधारी कांग्रेस में अंदरूनी कलह देखने को मिल रही है. अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट विवाद फिर से शुरू हो गया है. इस दौरान कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने सचिन पायलट को प्रदेश के युवाओं और जनता का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की मांग की है.
Advertisement
Advertisement
जयपुर में कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर सचिन पायलट को नेतृत्व देते हैं तो 100% सत्ता रिपीट होती है. जनता अगर ये चाहती है तो होना चाहिए, मैं तो बार-बार कह रहा हूं कि राजस्थान की जनता और युवा चाहती है कि सचिन पायलट अगर कांग्रेस का चेहरा होते तो सरकार दोबारा बन सकती है. मैं सचिन पायलट के साथ हूं अगर वो नहीं होते तो मैं चुनाव नहीं जीतता.
कांग्रेस की नीतियों को घर-घर पहुंचाया गया
राजस्थान में 9 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. जहां भाजपा एक बार फिर से सत्ता हासिल करने की कोशिशों में जुट गई है. वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी कांग्रेस ने भी चुनावी तैयारियों का खाका तैयार कर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों और नीतियों को घर-घर पहुंचाने का निर्देश दिया है. लेकिन चुनाव से पहले एक बार फिर से कांग्रेस के भीतर अंदरूनी कलह शुरू हो गई है.
नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा
राजस्थान में विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद एक बार फिर से नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि हाईकमान आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ बदलाव करने की योजना पर विचार कर रहा है. इस बीच पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी बातचीत की है.
अहमदाबाद: नारणपुर में रोड कटिंग के फैसला पर रोक, स्थानिक लोगों ने किया था विरोध
Advertisement