राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में पहुंच चुकी है. सोमवार को यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात हो रही है कि हमने इतने लोगों को मारा, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर संसद में अभी तक रिपोर्ट भी नहीं पेश की गई है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बावजूद आतंकवाद खत्म नहीं होने को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
Advertisement
Advertisement
दिग्विजय सिंह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की कोई रिपोर्ट संसद में नहीं पेश की गई. वे कहते थे कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा और हिंदुओं का दबदबा रहेगा लेकिन जब से अनुच्छेद 370 हटा है आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है. हुकूमत यहां का फैसला नहीं कराना चाहती, यहां की समस्या का निदान नहीं करना चाहती. यह समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और लोगों में हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें.
पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी से सवाल
हमारे सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. सीआरपीएफ निदेशक ने मांग की कि यह संवेदनशील जोन है. सैनिकों को हवाई जहाज से श्रीनगर भेजा जाए लेकिन मोदी जी ने मना कर दिया. पुलवामा पूरी तरह आतंकवाद का गढ़ बन चुका है. वहां हर वाहन की जांच की जाती है. उधर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती है. इसकी जांच क्यों नहीं की गई? आती है और क्रैश हो जाती है और हमारे 40 जवान शहीद हो जाते हैं. आज तक उन्होंने इस घटना की जानकारी न तो संसद में रखी और न ही जनता के सामने रखी.
राजौरी में आतंकी हमले को लेकर बीजेपी पर हमला
दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजौरी जिले के डांगरी गांव समेत हाल में हुए आतंकवादी हमले चिंताजनक हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आतंकवाद के पीड़ितों से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की. सिंह ने कहा कि सबसे पहले हम राजौरी के डांगरी गांव और जम्मू के नरवाल में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा करते हैं. स्थिति ऐसी नहीं जिसके बारे में दावा किया जा रहा था. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से टारगेट किलिंग और बम धमाकों का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. राजौरी के डांगरी गांव में 1 और 2 जनवरी को हुए दो आतंकी हमलों में एक समुदाय विशेष के सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि जम्मू के नरवाल में शनिवार को हुए दो धमाकों में नौ लोग घायल हो गए थे.
अब रामचरितमानस को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया विवादित बयान, भड़की भाजपा
Advertisement