बिहार के अररिया में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह करीब 5.35 बजे महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की पुष्टि नहीं की है.
Advertisement
Advertisement
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यहां 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. भूकंप बुधवार सुबह 5:35 बजे आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप 10 किमी की गहराई में आया था.
इससे पहले मंगलवार सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर पश्चिमी नेपाल में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी, राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र, काठमांडू के अनुसार, इस घटना में क्षति या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी.
Advertisement