नई दिल्ली: नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. ईडी ने दिल्ली, बिहार और यूपी में 15 जगहों पर छापेमारी की, ये छापेमारी लालू यादव और उनके करीबियों के ठिकानों पर हुई है. इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ कर चुकी है. ईडी की टीम ने राजद के पूर्व विधायक अबु दोजा के पटना स्थित घर पर भी छापेमारी की है.
Advertisement
Advertisement
लालू और राबड़ी से पूछताछ
इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को पटना में राबड़ी देवी के घर पर उनसे पूछताछ की थी, उसके अगले दिन सीबीआई की टीम मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पहुंची थी. यहां सीबीआई ने लालू यादव से कई घंटे तक पूछताछ की थी. लालू सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद भारत लौट आए हैं और फिलहाल अपने बेटी के साथ दिल्ली में रहते हैं.
सीबीआई ने इन लोगों को 15 मार्च को पेश होने के लिए समन भेजा था. 14 साल पुराने इस मामले में लालू यादव और उनके परिवार ने कथित तौर पर जमीन के बदले रेलवे में 7 लोगों को नौकरी दिलवाया था. आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने अपने कई जानने वालों को रेलवे में नौकरी दिलाई थी. इसके बदले उनके परिवार वालों को सस्ती दरों पर जमीन मिली थी. इसी मामले में छापेमारी की जा रही है.
15 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा
हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन के मामले में लालू यादव के परिवार को समन जारी किया है. इस मामले में 15 मार्च को लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती की कोर्ट में पेशी होनी है.
अनुराग ठाकुर ने ‘खेलो इंडिया’ अभियान का किया उद्घाटन, कहा- हमें अपने खिलाड़ियों से बहुत उम्मीद
Advertisement