नई दिल्ली: नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की थी. ईडी ने दिल्ली, बिहार और यूपी में 15 जगहों पर छापेमारी की, ये छापेमारी लालू यादव और उनके करीबियों के ठिकानों पर की गई थी. दिल्ली-एनसीआर में ईडी की छापेमारी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हमला बोला है. तेजस्वी के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी के छापे से उनकी गर्भवती बहू राजश्री यादव को हो रही परेशानी से लालू का गुस्सा भी बढ़ गया है.
Advertisement
Advertisement
लालू यादव ने ईडी की छापेमारी को लेकर ट्वीट कर लिखा “हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है. हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी. आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है. क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?”
लालू ने कहा- बीजेपी और आरएसएस के आगे नहीं झुकेंगे
लालू ने ऐलान किया कि बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ उनकी वैचारिक लड़ाई जारी रहेगी और उनके परिवार का कोई भी सदस्य बीजेपी की राजनीति के आगे नहीं झुकेगा. लालू ने ट्वीट में लिखा “संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी. इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा.”
15 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा
हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन के मामले में लालू यादव के परिवार को समन जारी किया है. इस मामले में 15 मार्च को लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती की कोर्ट में पेशी होनी है.
सरकारों की संवेदनहीनता के कारण किसानों को हो रहा भारी नुकसान, जानिए कैसे…
Advertisement