रायपुर: छत्तीसगढ़ कोयला लेवी घोटाले में ईडी ने कार्रवाई शुरू की है. मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले की जांच कर रही ईडी ने कांग्रेस के कोषाध्यक्ष, विधायक समेत कई नेताओं के घर पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24-26 फरवरी तक कांग्रेस पार्टी का अधिवेशन होने वाला है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अडानी का सच सामने आने से बीजेपी निराश है, यह ध्यान भटकाने की कोशिश है.
Advertisement
Advertisement
बताया जा रहा है कि कोयला लेवी घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने कांग्रेस नेताओं के घरों समेत एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी उन लोगों की जांच कर रही है, जिन्हें मौजूदा सरकार के तहत कोयला लेवी घोटाले में फायदा हुआ है. छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर एक कोयला घोटाला हुआ है, जिसमें वरिष्ठ आईएएस, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों के शामिल होने का संदेह है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है. यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है. 4 दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है. तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते.
कांग्रेस नेताओं पर ED की छापेमारी को लेकर CM भूपेश बघेल ने आगे कहा कि अधिवेशन से ठीक पहले जांच की क्या आवश्यक्ता है? जिन मामलों की वो बात कर रहे हैं, उसकी जांच 1-2 महीने पहले या 1-2 महीने बाद भी कर सकते थे. मगर ठीक अधिवेशन से 4 दिन पहले ये करना क्या बताता है?
घोटाले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है
मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव सौम्या चौरसिया को पिछले साल 2 दिसंबर को कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद 15 दिसंबर को उन्हें सचिवालय से निलंबित कर दिया गया था. ईडी ने 11 दिसंबर को मामले में आईएएस अधिकारियों और कई अन्य लोगों की 152.31 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. इससे पहले इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी, छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई और एक अन्य कोयला व्यापारी सुनील अग्रवाल शामिल हैं.
दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पथराव, AIMIM प्रमुख बोले- इस तरह का यह चौथा हमला
Advertisement