दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर तलब किया है. ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में कविता से पूछताछ करेगी. ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कविता ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कल दिन भर हम धरना देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही मुझे प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस आया जिसमें 9 मार्च को मुझे बुलाया गया है. लेकिन हमने ED से 11 मार्च का समय मांगा है.
Advertisement
Advertisement
आबकारी नीति मामले में ED के समन पर BRS पार्टी MLC के. कविता ने आगे कहा कि हमने 2 मार्च को पोस्टर रिलीज किया था कि हम महिला आरक्षण बिल को पारित करने की मांग को लेकर 10 मार्च को दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे. हम ED के साथ हैं उनका समर्थन करते हैं. हम अगर तेलंगाना को देखें तो पिछले जून महीने से केंद्र सरकार लगातार एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही थी, वह इसलिए क्योंकि वहां चुनाव थे. इनकी यही आदत है जहां भी चुनाव है वहां मोदी से पहले ED पहुंच जाती है.
तेलंगाना के मंत्री ने भी साधा निशाना
इस मामले को लेकर तेलंगाना मंत्री केटी रामा राव ने कहा कि पीएम अपने और अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? क्या BJP में सभी राजा हरीशचंद्र के भाई-बहन हैं? ये एजेंसियों को टूल के रूप में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं. श्रीलंका की सरकार के आरोप पर जवाब क्यों नहीं देते? क्या सभी BJP वाले साफ-सुथरे हैं? उत्पीड़न, राजनीतिक प्रतिशोध और धमकी नरेंद्र मोदी के लिए कहीं और काम कर सकती है. वह आग से खेल रहे हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में उन्हें इसका एहसास होगा.
नीतीश से बगावत का तोहफा! उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
Advertisement