नई दिल्ली: गुजरात-हिमाचल प्रदेश चुनाव का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी. गौरतलब है कि गुजरात में राजनीतिक दल चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज सिर्फ हिमाचल प्रदेश चुनाव की घोषणा हो सकती है. गौरतलब है कि गुजरात में सत्तारूढ़ दल के कई कार्यक्रमों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके अलावा 2022 का डिफेंस एक्सपो गांधीनगर में 20-21, 22 अक्टूबर को होने वाला है. इसके अलावा सरकार गौरव यात्रा का भी आयोजन कर रही है.
बता दें कि इससे पहले भी गुजरात में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जा चुका है. इस बार कार्यक्रम में पीएम मोदी खुद मौजूद रहने वाले हैं. इसे देखते हुए अब गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की संभावना न के बराबर है.
• गुजरात में दो चरणों में मतदान होने की संभावना है, जबकि हिमाचल प्रदेश में चुनाव एक चरण में संपन्न होने की संभावना है.
गुजरात में 182 सीटें
• चरण 1 : पहले चरण का चुनाव 27 नवंबर या 30 नवंबर को हो सकता है.
• चरण 2 : राज्य में दूसरे चरण का मतदान 4 दिसंबर से शुरू हो सकता है.
हिमाचल प्रदेश में 68 सीटें
• मतदान: 4 दिसंबर को होने की संभावना
• दोनों राज्यों में मतगणना 6 दिसंबर को होने की संभावना है.
• गुजरात में नई सरकार के 11 दिसंबर से पहले शपथ लेने की उम्मीद है. गौरतलब है कि गुजरात में ज्यादातर नई सरकारों ने 11 दिसंबर से पहले शपथ ली है.
जम्मू में एक साल से रहने वालों को मतदाता बनाने का फैसला लिया गया वापस
Advertisement