दिल्ली: कथित शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया है. रविवार सुबह वह अपने आवास से निकलकर राजघाट पहुंचे, यहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, केजरीवाल को तलब किए जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी जोरदार प्रदर्शन कर रही है. जिसके चलते दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शराब मामले में CBI द्वारा पूछताछ का नोटिस दिए जाने के बाद अपने निवास से CBI कार्यलाय के लिए रवाना हुए. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में चौतरफा विकास होने लगा जिसे देश के लोगों ने 75 सालों में नहीं देखा था. दिल्ली को देखकर लोगों का लगा कि भारत का विकास हो सकता है. कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि भारत की तरक्की हो, उन्हीं राष्ट्र विरोधी ताकतों से कहूंगा की अब भारत नहीं रुकेगा. तुम्हारी इन गीदड़-भभकी से भारत नहीं रुकेगा.
CBI जांच के लिए जाने से पहले दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सारा षड्यंत्र गिरफ़्तार करने के लिए हो रहा है. जिस तरह से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री तानाशाही रवैया पर उतारू हैं और जिस तरह से अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा बुलाया गया है वह दिखा रहा है कि वह किसी भी कीमत पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी तोड़ना चाहते हैं. हर अत्याचार का अंत होता है और इनका भी होगा.
केजरीवाल ने जारी किया वीडियो संदेश
आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए CBI ने दिल्ली CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज तलब किया है. उससे पहले उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि इन्होंने आज मुझे CBI बुलाया है, थोड़ी देर में निकलूंगा, जब कुछ ग़लत किया नहीं तो छिपाना क्या? यह लोग बहुत ताकतवर हैं किसी को भी जेल भेज सकते हैं चाहे किसी ने कोई जुर्म किया हो या ना हो. कल से इनके सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं केजरीवाल को गिरफ़्तार करेंगे. शायद BJP ने CBI को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ़्तार करना है, अब BJP ने आदेश दिया है तो CBI की क्या मजाल है.
कल देर रात अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की पुलिस के सामने गोली मारकर कर दी गई हत्या
Advertisement