अर्जेंटीना ने फुटबॉल विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हरा दिया है. वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार पेनल्टी शूटआउट हुआ. वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही अर्जेंटीना को हार मिली थी. फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार विश्व कप जीत से वंचित रही. इससे पहले 2006 में भी फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हार मिली थी. इससे पहले दोनों टीमें निर्धारित 90 मिनट में 2-2 से बराबरी पर थी, जिसके बाद दोनों टीमें इंजुरी टाइम में भी गोल नहीं कर सकी, मैच अतिरिक्त समय में गया जहां अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी गोल की मदद से अपनी टीम को 3-2 से आगे किया था. लेकिन फ्रांस की ओर से एम्बाप्पे ने लगातार तीसरा गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया और अतिरिक्त समय में स्कोर 3-3 से बराबर होने के बाद पेनल्टी पर गया. अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस के दो गोल के खिलाफ गोल करके तीसरी बार फुटबॉल विश्व कप जीत लिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement