सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज के दिन से ही चर्चा में बनी हुई है. पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन लगा दिया है. ममता सरकार के इस फैसले पर भाजपा नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके बहुत बड़ा अन्याय कर रहा है. वहां अभी एक मासूम बच्ची की बलात्कार और हत्या हुई, इस पर तो ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलती, लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं. क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठन के साथ खड़े होकर उनकी सोच को बढ़ावा देने का?
Advertisement
Advertisement
पश्चिम बंगाल में फिल्म द केरल स्टोरी के बैन पर पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को ISIS राज्य, इस्लामिक राज्य बनाने में लगी हुई हैं इसलिए वे ऐसा काम कर रही हैं. हम इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने फैसले का विरोध करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने बहुत ही बड़ी गलती की है. ममता बनर्जी हिंदू विरोधी, भारत विरोधी और महिला विरोधी हैं. वे इस पर बैन लगा रही हैं इसका मतलब है कि इस फिल्म में कुछ है जिसे वो छुपाना चाहती हैं.
पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी के बैन पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि इस फिल्म पर अगर प्रतिबंध नहीं लगता तब इसे 50% लोग ही देखते लेकिन प्रतिबंध लगने के बाद अब पश्चिम बंगाल की हर महिला, युवा इस फिल्म को देखेंगे. ममता बनर्जी का पाखंड इसमें सरासर दिख रहा है, जब पद्मावत फिल्म रिलीज हुई थी तब पूरे देश में फिल्म को लेकर परेशानी जताई गई थी तब ममता बनर्जी ने अभिव्यक्ति की आज़ादी और एक राजनीतिक पार्टी को लेकर ट्वीट किया था लेकिन आज ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर उनकी राय यह है कि उन्होंने फिल्म को राज्य में बैन किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि ममता बनर्जी फूट डालो और राज करो की राजनीति करती हैं. बांग्लादेश से रोहिंग्या और घुसपैठिए आते हैं उसपर कोई कार्रवाई नहीं होती. आतंकवाद की समस्या पर बनी फिल्म को जहां उत्तर प्रदेश सरकार टैक्स फ्री कर रही है तो वहीं ममता बनर्जी इसे बैन कर सच्चाई दबा रही हैं.
बंगाल में The Kerala Story पर लगा बैन, सीएम ममता ने कहा- फिल्म की कहानी विकृत
Advertisement