विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान को आईना दिखाने का काम किया है. एससीओ शिखर सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकी उद्योग का प्रवक्ता है. उनकी तरफ से पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को लेकर भी बड़ा बयान दिया गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिलावल के साथ किसी अन्य देश के विदेश मंत्री की तरह व्यवहार किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
जयशंकर ने पाकिस्तान को दिखाया आईना
आपको बता दें कि इस समय गोवा में दो दिवसीय एससीओ शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी इसमें शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं. लेकिन भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को बड़ा संदेश दिया है. जयशंकर के तीखे बयान से पहले एक और वाकया सामने आया जिससे साफ हो गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं. जब जयशंकर सभी देशों के नेताओं का स्वागत कर रहे थे, तो उन्होंने सभी से हाथ मिलाया, लेकिन जैसे ही बिलावल मंच पर आए, उन्होंने हाथ मिलाने के बजाय सिर्फ नमस्ते करना ही उचित समझा. यह बात अलग है कि बिलावल ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए पूरी घटना को संस्कृति से जोड़ दिया.
मीडिया से बातचीत के दौरान एस जयशंकर अलग ही अंदाज में नजर आए, उन्होंने पाकिस्तान पर चुनिंदा हमले किए और आतंकवाद के मुद्दे पर उसे घेर लिया. जयशंकर ने कहा कि हमने एससीओ की बैठक में बिलावल के साथ विदेश मंत्री की तरह व्यवहार किया, यह नहीं भूलना चाहिए कि वह आतंकवादी इंडस्ट्री का प्रवक्ता है. पाकिस्तान की किसी बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता. जयशंकर ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. जम्मू-कश्मीर भारत का अंग है और भारत का अंग रहेगा. पाकिस्तान को बताना चाहिए कि वह कब पीओके पर अपना अवैध कब्जा छोड़ेगा.
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
Advertisement