गांधीनगर: गुजरात कांग्रेस का एक और नेता बीजेपी में शामिल हो गया है. कमलम में कांग्रेस के पूर्व विधायक कांति सोढा परमार अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने आनंद के पूर्व विधायक का भाजपा में स्वागत किया.
Advertisement
Advertisement
भाजपा में शामिल होने के बाद कांति सोढा परमार ने कहा, “मैं बिना किसी अपेक्षा के भाजपा में शामिल हुआ हू, मैं ईमानदारी से भाजपा में काम करूंगा, मैं मध्य गुजरात के विकास के लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं और मैं पार्टी में वफादारी से काम करने का वादा करता हूं.”
कौन हैं कांति सोढा परमार?
कांति सोढा परमार 2017 में कांग्रेस के टिकट पर आणंद सीट से चुने गए थे. कांति सोढा परमार अमूल डेरी के डायरेक्टर हैं. वह दो कार्यकाल के लिए आणंद तालुका पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इतना ही नहीं वह लंबे अरसे तक आणंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2022 में योगेश पटेल के खिलाफ चुनाव में कांति सोधा परमार की हार हुई थी. 2020 में भी कयास लगाए जा रहे थे कि कांति सोधा परमार कांग्रेस छोड़ सकत हैं.
खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 में से 156 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 17 और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी. चुनाव खत्म होने के बाद कई दल के नेता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
कौन है पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड? प्रांतिज के हार्दिक शर्मा की संलिप्तता सामने आई
Advertisement