कर्नाटक विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. लेकिन उससे पहले सत्ताधारी पार्टी भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, जबकि कांग्रेस से विधान परिषद के पूर्व सदस्य रघु अचार जेडीएस में शामिल हो गए हैं. वह एचडी कुमारस्वामी की मौजूदगी में जेडीएस में शामिल हुए. लक्ष्मण सावदी कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम से बुक किए गए विमान से बेलगाम से बेंगलुरु पहुंचे और शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की.
Advertisement
Advertisement
लक्ष्मण सावदी से मुलाकात को लेकर शिवकुमार ने कहा कि मेरी लक्ष्मण सावदी के साथ बहुत लंबी बैठक हुई. वह BJP से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में आ रहे हैं. कोई शर्त नहीं है, वह बहुत वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें लगता है कि उन्हें BJP में अपमानित किया गया है और ऐसे नेता को कांग्रेस पार्टी में लेना हमारा कर्तव्य है.
कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी का कांग्रेस में शामिल होने के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सावदी ने एक ही शर्त रखी है कि उनके साथ उचित व्यवहार हो. सावदी को अथानी का टिकट दिया जाएगा, वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और मुझे उम्मीद है कि वह जीत कर आएंगे.
सावदी ने बुधवार को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था
लक्ष्मण सावदी को भाजपा ने अथानी से टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद उन्होंने विधान परिषद और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से बुधवार को यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं हैं. मैं एक स्वाभिमानी राजनीतिज्ञ हूं. मैं किसी की बातों पर काम नहीं कर रहा हूं.
झांसी से प्रयागराज पहुंचा अतीक के बेटे असद का शव, दादा-दादी के बगल में दफनाया जाएगा
Advertisement