गांधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में बी-20 इंसेप्शन मीटिंग का उद्घाटन सत्र आज से शुरू हो गया है. इस उद्घाटन सत्र में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बी20 इंडिया के अध्यक्ष और टाटा संस के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन, G20 के लिए भारत के शेरपा अमिताभ कांत और भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव अनुराग जैन उपस्थित हैं. बी-20 इंसेप्शन मीटिंग के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुजरात सरकार की जमकर तारीफ की.
Advertisement
Advertisement
पूरी ईमानदारी से काम कर रही है सरकार: गोयल
बी20 इंसेप्शन बैठक को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा है कि हमने कई विकट परिस्थितियों का सामना किया है. इस स्थिति में भी हम 12 गुना विकास किया है. हमने अपनी नीतियों को हाशिए के लोगों तक पहुंचाने की दिशा में काम किया है. सरकार बहुत ईमानदारी से काम कर रही है और उसी से देश का विकास संभव है. टेलिकॉम सेक्टर में अगले 2 साल के लिए खास प्लान किए गए हैं. पीएम मोदी का विजन है कि देश में चाहे कितनी भी महामारी या दूसरी समस्याएं क्यों न हों, कोई भूख से न मरे, ये सरकार का लक्ष्य था. कई लोग सोच रहे थे कि भारत इससे कैसे निपटेगा, लेकिन आज स्थिति अलग है, आज भारत को को लेकर मिसाल दी जा रही है. आज 50 लाख भारतीयों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा दिलाने की योजना है. कई देशों ने यह कोशिश की और असफल रहे लेकिन भारत उस लक्ष्य पर काम करते हुए कामयाबी हासिल की है.
भारत ने 3 दशकों में व्यापक विकास किया है
भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, अगले 25 साल के लिए नीति तय कर रहा है. अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. भारत ने पिछले 3 दशकों में व्यापक विकास किया है. 1991 के बाद से कई व्यावसायिक निर्णय लिए गए हैं और तब से कई काम किए गए हैं. 3 दशकों में 3.2 ट्रिलियन डॉलर यानी 11 गुना बढ़ाया गया है.
गुजरात व्यापार की शुरूआत के लिए अच्छी जगह है. गुजरात का एक किसान भी अपनी बात को बिजनेस से जोड़ता है. धीरूभाई अंबानी, अडानी जैसे कई उद्योगपति यहां पैदा हुए हैं. महात्मा गांधी ने हमेशा व्यापार को प्रोत्साहित किया, किसी भी व्यवसाय के लिए गुजरात सबसे अच्छा राज्य है. यहां का छोटा सा छोटा किसान भी व्यवसाय करने में निपुण है.
नवसारी: चिखली के पास आलीपुर ब्रिज पर इनोवा-कंटेनर के बीच टक्कर, 4 की मौत
Advertisement