गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत को एक साल के लिए जी20 की अध्यक्षता मिली है. जबकि भारत को अध्यक्षता मिली है, गुजरात भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में विभिन्न स्थानों पर कुल 15 G20 बैठकों की मेजबानी करने के लिए तैयार है. गुजरात में होने वाली पहली बैठक, “बिजनेस-20 इंसेप्शन” बैठक 22 से 24 जनवरी तक गांधीनगर में आयोजित की जाएगी.
महात्मा मंदिर में होने वाली बी-20 इंसेप्शन मीटिंग के दौरान 23 जनवरी की शाम को “गुजरात के जी20 कनेक्ट” पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. इस सत्र में गुजरात सरकार द्वारा की गई कुछ विशेष परिवर्तनकारी पहलों पर चर्चा की जाएगी. इस सत्र में सबसे पहले गुजरात का परिचय देने वाली एक फिल्म दिखाई जाएगी. इसके बाद राज्य के ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई, उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत और टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हिसानोरी तकाशिबा “Gujarat: Accelerating Inclusive Growth and Sustainable Development” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा जायडस लाइफ साइंसेज के चेयरमैन पंकज पटेल और अरविंद लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक कुलीन लालभाई भी सत्र में इस विषय पर अपने विचार रखेंगे.
गौरतलब है कि गुजरात सरकार द्वारा एशिया में शुरू किया गया जलवायु परिवर्तन का पहला स्वतंत्र विभाग मोढेरा में शुरू किया गया देश का पहला सौलर पार्क, भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गाँव – मोढेरा और ग्रीन मैन्यूफैक्चरिंग को प्रोत्साहन जैसी पहल गुजरात को ग्लोबल वेल्यू तेन के साथ जोड़ने का काम करेगा. इन विभिन्न विषयों पर आयोजित सत्र में विशेष चर्चा की जाएगी.
छेड़खानी केस: BJP ने कहा स्वाति मालीवाल ने किया ड्रामा किया, DCW अध्यक्ष ने किया पलटवार