गांधीनगर: गांधीनगर कोर्ट ने आसाराम को रेप मामले में दोषी करार दिया है. सजा का ऐलान कल 11 बजे किया जाएगा. कोर्ट ने आसाराम को छोड़कर सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. सूरत की दो लड़कियों ने आसाराम पर रेप का आरोप लगाया था. आसाराम को लेकर आने वाले फैसले से पहले गांधीनगर कोर्ट में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.
Advertisement
Advertisement
गांधीनगर सत्र अदालत कल सुबह 11 बजे आसाराम को सजा सुना सकती है. आसाराम जोधपुर की एक जेल में बंद है और वहां से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश हुआ. जोधपुर कांड की घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने छह अक्टूबर 2013 को शिकायत दर्ज कराई गई थी. कोर्ट ने आसाराम के अलावा 6 आरोपियों को बरी कर दिया.
दो बहनों ने पिता-पुत्र पर बलात्कार का लगाया था आरोप
सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. 1997 और 2006 के बीच अहमदाबाद के मोटेरा आश्रम में आसाराम द्वारा बलात्कार का आरोप लगाया गया था. सूरत की दो बहनों में से छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साईं और बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. आसाराम के खिलाफ गांधीनगर में जबकि नारायण साईं के खिलाफ सूरत की अदालत में मामला चल रहा है.
आसाराम किस धारा के तहत दोषी?
गांधीनगर सत्र न्यायालय ने आसाराम को धारा 376 (2), सी, 377, 354, 342, 357, 506 (2) के तहत दोषी ठहराया है. इस मामले के 6 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया है. विशेष लोक अभियोजक आर.सी. कोडेकर ने कहा कि हम कोर्ट में कोशिश करेंगे कि इस मामले के आरोपियों को ज्यादा से ज्यादा सजा मिले.
बापू की पुण्यतिथि पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर का ट्वीट, कहा- गांधी हम शर्मिंदा हैं तेरे…
Advertisement