जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद के बयान पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पलटवार किया है. गुलाम नबी आजाद के ‘मैं कांग्रेस को बेनकाब और पूरी तरह से ध्वस्त नहीं करना चाहता’ वाले बयान के बाद अब कांग्रेस ने उनके ऊपर भाजपा के साथ सौदा करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वह आजाद हो गए हैं. लेकिन वह आजाद नहीं बल्कि किसी के गुलाम बन गए हैं.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इस मामले को लेकर कहा कि गुलाम नबी आज़ाद जो कह रहे हैं वह BJP के साथ एक स्पष्ट सौदा है. अगर आप BJP से कुछ चाहते हैं तो उनकी पहली शर्त होती है राहुल गांधी का अपमान करना. इन्हें जो कहना है कहें, देश ने देखा है कि राहुल गांधी क्या हैं, राहुल गांधी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुलाम नबी आज़ाद के प्रमाण पत्र की कोई आवश्यकता नहीं है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आजाद के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस पार्टी ने एक कार्यकर्ता (गुलाम नबी आजाद) को इतना बड़ा नेता बनाया और आज वो उसी पार्टी को कोस रहे हैं. उन्होंने पार्टी का भरोसा तोड़ा है. जब इन्होंने पार्टी छोड़ी थी तब उन्होंने कहा था आज मैं आजाद हो गया हूं. अब तो हमें भरोसा हो गया है कि आप गुलाम हो गए हैं..आजाद नहीं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी इस मामले को लेकर कहा कि गुलाम नबी आज़ाद को ये नहीं भूलना चाहिए कि ये कांग्रेस का नेतृत्व ही था जिन्होंने उनको आज़ाद बनाए रखा. सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आज़ाद को क्या कुछ नहीं दिया. इसका गुलाम नबी आज़ाद ने जो सिला दिया उससे उन्होंने अपने नाम को गंदा किया है.
बिहार हिंसा को लेकर नीतीश का बड़ा बयान, जानबूझकर करवाया गया दंगा, ओवैसी ने किया पलटवार
Advertisement