अहमदाबाद: गुजरात मौसम विभाग ने बेमौसम बारिश की संभावना जताई है. राज्य में अगले 5 दिनों तक बारिश का मौसम बना रहेगा. साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव आया है. मौसम में अचानक आए बदलवा की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा साबरकांठा, बनासकांठा, राजकोट, सुरेंद्रनगर में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है.
Advertisement
Advertisement
तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट
कल सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश का सिस्टम कम होगा. इसके साथ ही 17, 18, 19 मार्च को प्रदेश में बारिश का मौसम बना रहेगा. वहीं 40 किमी की रफ्तार से हवा भी चलेगी. बादल गरजने के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही किसानों से अपील की है कि वे सिंचाई न करें और तैयार फसल काट लें. अहमदाबाद और गांधीनगर में सामान्य बारिश के आसार हैं. वहीं 40 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी. अचानक आए मौसम में बदलाव की वजह से दो दिन में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी.
अहमदाबाद का तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया
गौरतलब है कि दो दिन बाद भी तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शहर और राज्य में बादल छाए रहेंगे. साथ ही अहमदाबाद में 37 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. लेकिन अगर इसी तरीके का मौसम बना रहता है तो आने वाले दो दिन में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई जा रही है.
गुजरात सरकार ने विधानसभा में माना, 2 जिलों के 54 स्कूलों में एक ही शिक्षक से चल रहा शैक्षणिक काम
Advertisement