अहमदाबाद: राज्य में बेमौसम बारिश से किसान बेहाल हैं. गुजरात में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से किसानों की कटी हुई फसल और खड़ी फसल को काफी नुकसान हो रहा है. बीती रात भी राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने से किसानों की नींद उड़ गई है. इस बीच अगले कुछ दिनों तक मौसम विभाग की ओर से बेमौसम बारिश की संभावना जताई गई है.
Advertisement
Advertisement
आज, राज्य के मौसम विभाग ने उत्तर और सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है. राज्य में, सौराष्ट्र के कुछ जिलों में कल मूसलाधार बारिश हुई थी, जबकि अहमदाबाद और उत्तर गुजरात के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने आज सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. बेमौसम बारिश का दौर खत्म होने के बाद गुजरात में भीषण गर्मी पड़ने का भी अनुमान है.
आज के मौसम की बात करें तो सौराष्ट्र, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, भावनगर, अमरेली, द्वारका और कच्छ, उत्तर गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा और पाटन में बारिश होने का अनुमान है. इन हिस्सों में सामान्य से हल्की बारिश का अनुमान है. हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. गुरुवार को सौराष्ट्र के राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, अमरेली, द्वारका, अहमदाबाद और गांधीनगर में बारिश रिकॉर्ड की गई है. अहमदाबाद के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश हुई जिसकी वजह से कुछ वक्त के लिए जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.
मार्च के महीने में भीषण गर्मी पड़ने लगती थी, लेकिन इस साल लगातार हो रही बेमौसम बारिश के चलते तापमान सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है, मौसम विभाग ऐसी घटनाओं के लिए ग्लोबल वार्मिंग को जिम्मेदार ठहराता है और ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रहने की सलाह देता है.
गुजरात में कोरोना के 262 नए मामले दर्ज, अहमदाबाद में 13 साल की बच्ची की मौत
Advertisement