अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज से गुजरात के दौरे पर हैं. इस बीच गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है. राज्य भर में आम आदमी पार्टी के विरोध में बैनर लगाए गए हैं. कल ही दिल्ली के मंत्री राजेंद्र गौतम के धर्म परिवर्तन का वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद, पोस्टर में ‘हिंदू देवता को भगवान नहीं मानेंगे’ वाला बैनर लगने के बाद गुजरात में एक बार विकास की राजनीति से हटकर धर्म की राजनीति पर चर्चा शुरू हो गई है.
Advertisement
Advertisement
गांधीनगर-अहमदाबाद एसजी हाईवे, राजकोट समेत गुजरात में कई जगहों पर आम आदमी पार्टी के विरोध में बैनर लगाए गए हैं. राजकोट और वडोदरा में भी बैनर लगाए गए हैं. पोस्टर में ‘हिंदू देवता को भगवान नहीं मानेंगे लिखा हुआ है. दिल्ली के मंत्री राजेंद्र गौतम की मौजूदगी में सामूहिक धर्म परिवर्तन की घटना का वीडियो कल वायरल होने के बाद गुजरात में आक्रोश है. राज्य भर में आम आदमी पार्टी के विरोधी बैनर लगाए गए हैं.
इन बैनरों में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की टोपी पहनने वाला फोटो लगा है. अरविंद केजरीवाल को मुस्लिम लुक में दिखाया गया है और उसमें लिखा है ‘मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम, कृष्ण को भगवान के रूप में स्वीकार नहीं करूंगा’. इसके अलावा कुछ बैनरों पर यह भी लिखा है कि ‘ये हैं आम आदमी पार्टी के शब्द और संस्कार, इन पोस्टरों में आगे लिखा गया है कि मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं. चुनावी अभियान के बीच गुजरात में पोस्टर वार शुरू हो गया है.
गौरतलब है कि कल दिल्ली में आम आदमी पार्टी के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र गौतम की मौजूदगी में सामूहिक धर्मांतरण की घटना सामने आई थी. सामूहिक धर्मांतरण के दौरान कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. राजेंद्र गौतम ने सामूहिक धर्मांतरण कार्यक्रम में सनातन धर्म और हिंदू देवताओं की भी निंदा की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब इसका असर गुजरात में दिखाई दे रहा है. पूरे राज्य में आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं.
अमित शाह ने गुवाहाटी में BJP के नए कार्यालय का किया उद्घाटन, कांग्रेस पर कसा तंज
Advertisement