बालासिनोर में सामूहिक धर्मांतरण का मामला सामने आया है. पिछले रविवार को पोरबंदर से आए एक पुजारी द्वारा नडियाद, आणंद, बालासिनोर और पंचमहल जिलों के 45 लोगों के धर्मांतरण की जानकारी सामने आने के बाद हंगामा मच गया है. हालांकि सामूहिक धर्मांतरण के बारे में जिला प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं है.
Advertisement
Advertisement
बालासिनोर के होटल गार्डन पैलेस में रविवार को धर्म परिवर्तन का कार्यक्रम हुआ था. जिसमें पोरबंदर से आए बौद्ध पुजारी भंते प्रज्ञारत्न थोरो की उपस्थिति में बालासिनोर कस्बे के रोहितवास के सात लोगों के साथ महिसागर, खेड़ा और पंचमहल जिलों के कुल 45 लोगों ने हिंदू धर्म से बौद्ध धर्म अपना लिया था.
धर्म बदलने वाले कमलेश मायावंशी के मुताबिक हमने धर्मांतरण के लिए निर्धारित प्रपत्र में महिसागर कलेक्टर को लिखित आवेदन दिया था. एक महीने पहले हमने आवेदन किया था. कानून में प्रावधान है कि अगर हमें आवेदन करने के एक महीने के भीतर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो इसे अनुमति के बराबर ही माना जाएगा. इसलिए हमने आवेदन के एक महीना बाद अपनी मर्जी से अपना धर्म बदल रहे हैं.
शंकर चौधरी का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय, जेठा भारवाड़ बनेंगे डिप्टी स्पीकर
Advertisement