गांधीनगर: गुजरात माध्यमिक और उच्च शिक्षा बोर्ड ने एचएससी विज्ञान संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने रिजल्ट जारी होने के बाद कामयाब हुए छात्रों को बधाई दी. इस साल ओवरऑल 65.58 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं साइंस स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा पास की है. प्रदेश में पहली बार छात्रों को वाट्सएप से रिजल्ट मुहैया कराने की व्यवस्था बोर्ड की ओर से की गई है.
Advertisement
Advertisement
मोरबी के हणवद का सबसे ज्यादा रिजल्ट
12वीं कक्षा में 72,166 छात्र पास हुए हैं. सबसे अधिक 90.41 प्रतिशत रिजल्ट मोरबी के हणवद और सबसे कम 22 प्रतिशत दाहोद के लीमखेड़ा का आया है. राज्य के 27 स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा जबकि 76 स्कूलों का 10 प्रतिशत से कम रिजल्ट आया है. अहमदाबाद शहर का 65.62 फीसदी, अहमदाबाद ग्रामीण का 69.92 फीसदी और ए-ग्रुप का 72.27 फीसदी, बी-ग्रुप का 61.71 फीसदी और एबी ग्रुप का 58.62 फीसदी रिजल्ट आया है.
गुजराती मीडियम का 65.32 फीसदी रिजल्ट
गुजराती मीडियम का 65.32 फीसदी जबकि अंग्रेजी मीडियम का 67.18 फीसदी रिजल्ट घोषित किया गया है. आज घोषित रिजल्ट में राज्य के 61 छात्रों को A1 ग्रेड मिला है. इसके साथ ही 1523 छात्रों को A2 ग्रेड, 6188 छात्रों को B1 ग्रेड, 11,984 छात्रों को B2 ग्रेड, 19,135 छात्रों को C1 ग्रेड, 24,185 छात्रों को C2 ग्रेड, 8975 छात्रों को D ग्रेड, 115 छात्रों को E1 ग्रेड मिला है.
छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा का 65.58 फीसदी रिजल्ट घोषित किया गया है. परिणाम शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया. साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल होने वाले 1.26 लाख से अधिक छात्र व्हाट्सएप नंबर से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.gsb.org पर घोषित किया गया है. छात्रों को 3 दिन बाद स्कूल से मार्कशीट मिलेगी.
Advertisement