गांधीनगर: गुजरात में लगातार तीसरे दिन कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटे यानी गुरुवार शाम 5 बजे तक राज्य में कोरोना के 262 नए मामले सामने आए हैं. उधर, राज्य में आज लगातार तीसरे दिन भी एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई है. अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 13 साल की एक बच्ची की मौत हो गई है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में दैनिक मामलों की संख्या बढ़ने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,179 हो गई है. इसमें से 4 मरीजों की हालत नाजुक होने के कारण वेंटीलेटर के सहारे इलाज किया जा रहा है. सरकार की ओर से 1,175 मरीजों की हालत में सुधार होने का दावा किया गया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 146 मरीज कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में अब तक कुल 11,050 नागरिकों की कोरोना से जान जा चुकी है. जबकि 12,67,290 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
अहमदाबाद शहर में आज फिर सबसे अधिक 142 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सूरत नगर पालिका में 17 और राजकोट नगर पालिका में 15 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा मोरबी में 18 और वडोदरा में 10 मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना केसों की संख्या बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट घटकर 99.04 प्रतिशत हो गई है. दैनिक मामलों में जारी वृद्धि और दोहरे सीजन की वजह से सर्दी खांसी होने वाले मरीजों की संख्या और चिंता दोनों बढ़ा दी है.
केंद्र ने सभी राज्यों को ‘फाइव फोल्ड स्ट्रैटेजी’ अपनाने की दी सलाह
कोरोना के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है जिसके बाद अब केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को सभी राज्यों को टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड-अनुकूल व्यवहार की ‘फाइव फोल्ड स्ट्रैटेजी’ पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है. मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि हम कोविड-19 की तैयारियों को देखने के लिए एक और मॉक ड्रिल करेंगे. जल्द ही सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मॉक ड्रिलिंग का आयोजन किया जाएगा.
पंजाब से भागने में कामयाब हुआ अमृतपाल सिंह, पुलिस ने किया कई चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement