अहमदाबाद: गुजरात भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर दिया है. कल देर रात तक पीएम मोदी की अगुआई में केंद्रीय चुनाल समिति की बैठक में 160 उम्मीदवारों के नामों पर मंजूरी की मुहर लगने के बाद आज सुबह इनके नामों का ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 38 नए चेहरों को मौका दिया गया है जबकि 69 विधायकों को फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया. मोरबी से मौजूदा विधायक और मंत्री का टिकट इस बार काट दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (1/3) pic.twitter.com/Jk4YBdmzlk
— BJP (@BJP4India) November 10, 2022
भाजपा के दो दिग्गज नेता नहीं लड़ेंगे चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और राजकोट से विधायक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने अपने फैसले से पार्टी को अवगत करा दिया है. यानी अब विजय रूपाणी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. उल्लेखनीय है कि विजय रूपाणी कई वर्षों से संगठन में कार्यरत हैं. वह पांच साल तक राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन कुछ माह पहले अचानक पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए रूपाणी से इस्तीफा ले लिया था और उनकी जगह पर भूपेंद्र पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
दो चरणों में होगा चुनाव
गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश के साथ आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
Advertisement