गांधीनगर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार गुजरात का दौरा करेंगे. देशभर में भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी इस यात्रा से समय निकालकर गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे. राहुल गांधी 25 से 30 नवंबर के बीच गुजरात के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अलग-अलग जगहों पर 6 चुनावी सभाओं को संबोधित भी करेंगे.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में होगी 6 चुनावी रैलियां
राहुल गांधी 25 से 30 नवंबर तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी सूरत और सौराष्ट्र में रैलियां करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी इस दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत भी कर सकते हैं. राहुल गांधी के गुजरात दौरे की तैयारी गुजरात कांग्रेस ने शुरू कर दी है.
कांग्रेस ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया
गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. मुकुल वासनिक को साउथ जोन का जोनल ऑब्जर्वर बनाया गया है, जबकि सौराष्ट्र जोन के लिए मोहन प्रकाश, सेंट्रल जोन के लिए पृथ्वीराज चौहान, नॉर्थ जोन के लिए बीके हरिप्रसाद को जोनल ऑब्जर्वर बनाया गया है. केएस मुनिअप्पा को जोनल ऑब्जर्वर बनाया गया है.
गुजरात कांग्रेस ने 142 उम्मीदवारों की घोषणा की
गुजरात कांग्रेस ने अब तक 182 विधानसभा चुनावों को देखते हुए 142 उम्मीदवारों की घोषणा की है. 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी बाकी है. जिग्नेश मेवाणी वडगाम से जबकि अमित चावड़ा आंकलाव से चुनाव लड़ेंगे. थरड़ से गुलाब सिंह राजपूत, दांता से कांतिभाई खराड़ी, वाव से गेनीबेन ठाकोर को टिकट दिया गया है. अहमदाबाद की बात करें तो जमालपुर-खड़िया से इमरान खेड़ावाला, दरियापुर से गयासुद्दीन शेख, वटवा से बलवंत गढ़वी और वेजलपुर सीट से राजेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है.
छोटूभाई वसावा के परिवार में कलह, बेटे महेश वसावा के खिलाफ छोटू लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
Advertisement