गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी ने राज्य में छठे उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर दिया है. आप ने छठी सूची में 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी अब तक गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 73 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
Advertisement
Advertisement
आम आदमी पार्टी ने 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की
आम आदमी पार्टी ने वडगाम से दलपत भाटिया को टिकट दिया है. इसके अलावा कच्छ के रापर से अंबाभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है. मेहसाणा से भगत पटेल, विजापुर से चिरागभाई पटेल, भिलोडा से रूप सिंह भगोड़ा, बायड से चुन्नीभाई पटेल, प्रांतिज अल्पेश पटेल, घाटलोड़िया विजय पटेल, जूनागढ़ से चेतन गजेरा, विसावदर में भूपत भयानी, बोरसद मनीष पटेल को टिकट दिया गया है. इसके अलावा आंकलाव से गजेंद्र सिंह, उमरेठ से अंबरीश पटेल, कपडवंज से मनुभाई पटेल को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
संतरामपुर सीट से पर्वत वाघोड़िया फौजी, दाहोद से प्रोफेसर दिनेश मुनिया, मांजलपुर से विरल पंचाल, सूरत (उत्तर) से महेंद्र नावडिया, डांग से एडवोकेट सुनील गामित, वलसाड से राजू मछ को टिकट दिया गया है.
वडगाम सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला
दलपत भाटिया को उत्तर गुजरात के बनासकांठा की वडगाम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट पर त्रिकोणीय जंग देखा जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी इस सीट से कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए मणिभाई वाघेला को टिकट दे सकती है, जबकि कांग्रेस फिर से जिग्नेश मेवाणी को मैदान में उतार सकती है, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के रूप में इस सीट से चुनाव लड़ा था.
केजरीवाल की पार्टी का पाटीदारों पर दांव
गुजरात विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने पाटीदारों पर दांव लगाया है. आप की छठी लिस्ट में 20 में से 9 सीटों पर पाटीदार उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
विपुल चौधरी के समर्थन में अर्बुदा सेना का जेल भरो आंदोलन, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता
Advertisement