गांधीनगर: पीएम मोदी फिलहाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. आज सुबह नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच को देखने पहुंचे मैदान में कुछ वक्त गुजारने के बाद दोनों नेता वहां से रवाना हो गए हैं. इस बीच जानकारी मिल रही है कि पीएम मोदी राजनीतिक मुद्दों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के सीएम के साथ राजभवन में एक अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में संगठन और कैबिनेट के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
Advertisement
Advertisement
संगठन में बदलाव पर चर्चा की संभावना
गुजरात के दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में संगठन में बदलाव जैसे विषयों पर चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है. पीएम मोदी ने आज अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ शिरकत की, पीएम मोदी स्टेडियम से सीधे राजभवन पहुंच गए हैं.
मोदी गुजरात के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे
पीएम मोदी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी गुजरात में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और नेताओं के साथ बैठक कर संगठन में बदलाव जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे. गुजरात बजट से पहले राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है, ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष और सीएम के साथ बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा की जा सकती है. पीएम मोदी दोपहर करीब 3 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
एक सेल्फी तो बनती है…नमो स्टेडियम में क्रिकेट दोस्ती का 75 साल पूरा होने का जश्न
Advertisement