गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विधानसभा टिकट के लिए लॉबिंग शुरू कर दी है. अहमदाबाद की दरियापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख ने हाईकमान से 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट देने की मांग की है.
Advertisement
Advertisement
गयासुद्दीन शेख ने 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग की
गुजरात में आदिवासी, पाटीदार के बाद अब अल्पसंख्यक समुदाय ने जनसंख्या के हिसाब से राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग की है. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं और मांगों के साथ कांग्रेस आलाकमान के समक्ष 11 मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए टिकट की मांग की गई है.
दरियापुर विधानसभा सीट के विधायक गयासुद्दीन शेख ने कहा कि जब गुजरात में 11 फीसदी मुस्लिम आबादी है तो वह 182 सीटों में से 18 सीटों पर दावा कर सकती है, बीजेपी एक भी टिकट नहीं देती है. गुजरात में इस समय कांग्रेस के तीन मुस्लिम विधायक हैं. मुस्लिम समुदाय की भावना है कि मुस्लिम समुदाय की 10 प्रतिशत आबादी है, संख्या के हिसाब से 18 सीटों पर मुस्लिम दावेदारी पेश कर सकता है. लेकिन मुस्लिम समुदाय ने 18 सीटों का दावा नहीं किया है. हमारी मांग है कि 10 से 11 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा जाए.
इन सीटों से मुस्लिम को उम्मीदवार बनाने की मांग
दरियापुर, जमालपुर-खड़िया, वांकानेर, वागरा, सूरत पूर्व, गोधरा, वेजलपुर, धोलका, कच्छ का अब्डासा, मांडवी और जामनगर पूर्व
गयासुद्दीन शेख ने आगे कहा कि हम तीन विधायकों ने मुस्लिम समाज में जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग आलाकमान से की है. गौरतलब है कि कांग्रेस के गुजरात में 3 मुस्लिम विधायक हैं, जिनमें दरियापुर विधानसभा सीट से गयासुद्दीन शेख, जमालपुर-खड़िया में इमरान खेड़ावाला और वांकानेर से मोहम्मद जावेद पीरजादा हैं. लेकिन इस बार एआईएमआईएम की वजह से दरियापुर और जमालपुर में कांग्रेस और एमआईएम के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है.
PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- आज हाइटेक हॉस्पिटल्स की लिस्ट में गुजरात का नाम सबसे ऊपर
Advertisement