गांधीनगर: मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में बेमौसम बारिश की संभावना जताई है. 31 मार्च तक बेमौसम बारिश का दौर जारी रहेगा. उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात, दक्षिण गुजरात समेत अन्य इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद और बनासकांठा, पाटन, अरावली में भी बरसाती माहौल बने रहने का अनुमान है. गौरतलब है कि किसान कुछ दिन पहले राहत की सांस ली थी लेकिन अब एक से बारिश की संभावना ने उनकी चिंता बढ़ा दी है.
Advertisement
Advertisement
गुजरात के वातावरण में आज बदलाव दर्ज किया जाएगा, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बेमौसम बारिश की संभावना जताई गई है. दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है. इसलिए आज से 31 मार्च तक बेमौसम बारिश का अनुमान है. 30-31 मार्च को उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में बारिश की संभावना है. जबकि सौराष्ट्र और कच्छ, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद में बारिश की संभावना है.
उत्तर गुजरात, कच्छ, बनासकांठा, पाटन में आज बारिश की संभावना, जबकि 30 मार्च को द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, मोरबी, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटन, साबरकांठा, बनासकांठा में बारिश होगी. 31 मार्च को उत्तर गुजरात में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी.
गौरतलब है कि प्रदेश में इस बार बेमौसम बारिश के साथ ही कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान जैसे हालात भी देखने को मिल रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक इस साल प्रदेश में कई गुना ज्यादा बेमौसम बारिश हुई है. एक तरफ जहां केसर आम, गेहूं, मिर्च और कपास की फसल तैयार होने की कगार पर है, इस तरह की खबरें किसानों के लिए चिंताजनक हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा EC
Advertisement