गांधीनगर: गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के जूनियर क्लर्क परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच चल रही है. गुजरात के कुछ लोगों के अलावा अन्य राज्यों के लोगों के शामिल होने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने अरावली जिले के 2 और साबरकांठा के एक व्यक्ति की संलिप्तता की जांच कर रही है. गुजरात में पंचायत सेवा चयन बोर्ड ने पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी थी. गुजरात सरकार के पंचायत विकास विभाग के आयुक्त ने घोषणा की है कि यह परीक्षा 100 दिनों के भीतर आयोजित की जाएगी.
Advertisement
Advertisement
अरावली जिले के बायड के राज बारोट और केतन बारोट के साथ ही साथ साबरकांठा के प्रांतिज के वदराड गांव के हार्दिक शर्मा की संलिप्तता सामने आई है. पुलिस इन तीनों के खिलाफ जांच कर रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार हार्दिक शर्मा अहमदाबाद और साबरकांठा के 7 से 8 नर्सिंग कॉलेजों में पार्टनरशिप है. हार्दिक शर्मा एक साधारण क्लर्क से नर्सिंग कॉलेज का मालिक बन गया है.
गुजरात एटीएस ने गुजरात पंचायत सेवा चयन मंडल जूनियर क्लर्क परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. अहमदाबाद में एजुकेशन कंसल्टेंसी चलाने वाले केतन बारोट को भी गिरफ्तार किया गया है. केतन अहमदाबाद आश्रम रोड पर दिशा कंसल्टेंसी नाम से कंपनी चलाता है. आरोपी केतन बारोट को 2019 में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया था.
जूनियर क्लर्क पेपर कांड के मुख्य आरोपी
प्रदीप नायक- मुख्य आरोपी (हैदराबाद)
जीत नायक- हैदराबाद प्रिंटिंग प्रेस (हैदराबाद)
मोरारी पासवान (जीत से पेपर प्रदीप को दिया (बिहार)
भास्कर चौधरी- कोचिंग मैनेजर (वडोदरा)
केतन बारोट- भास्कर का दोस्त (बायड)
गुजरात में 2014 से अब तक 13 पेपर लीक हो चुके हैं
2014 – चीफ ऑफिसर
2015 – तलाटी की परीक्षा
2018 – मुख्य सेविका की परीक्षा
2018 – डिप्टी चिटनिस की परीक्षा
2018- लोक रक्षक दल की परीक्षा
2019- बिन सचिवालय क्लर्क
2021 – हेड क्लर्क
2022 – वनरक्षक की परीक्षा
गुजरात के कच्छ में महसूस किया गया भूकंप का झटका, 4.2 रिक्टर स्केल पर मापी गई तीव्रता
Advertisement