गांधीनगर: कल देर रात गुजरात भर की जेलों में पुलिस ने छापेमारी की है. गृह विभाग ने राज्य भर की जेलों में छापेमारी का निर्देश दिया था, उससे पहले गांधीनगर में गृह राज्य मंत्री की अध्यक्षता में राज्य के डीजीपी समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ दो घंटे की मैराथन बैठक भी हुई थी. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के आदेश के बाद हर्ष सांघवी के नेतृत्व में 17 जेलों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कुछ जेल में मोबाइल फोन और जेलों में नशीला पदार्थ भी पाया गया है.
Advertisement
Advertisement
सीएम डैश बोर्ड से सीएम ने किया निरीक्षण
बॉडी वियर कैमरों से लेस गुजरात पुलिस के 1700 से ज्यादा जवान इस छापेमारी में शामिल हुए थे. हर्ष सांघवी पूरी छापेमारी को लाइव देख रहे थे, इसके अलावा सीएम डैश बोर्ड से सीएम भूपेंद्र पटेल भी मॉनिटरिंग कर रहे थे. डीजीपी समेत सीनियर आईपीएस से लाइव रिपोर्ट मांगने की वजह से भागदौड़ मच गई,
डीजीपी विकास सहाय का बयान
इस छापेमारी को लेकर डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि पुलिस ने राज्य के 17 जेलों में रेड की, रेड करने के पीछे का मकसद है कि जेल में हो रहे गैर कानूनी काम को प्रकाश में लाना और जेल में रह रहे कैदियों को जो नियम के अनुसार व्यवस्थाएं मिलनी चाहिए वो मिल रही कि नहीं….ये जानने के लिए ये रेड किया और जेल के अधिकारियों से बात की है, रेड सुबह तक चलेगा.
इसके अलावा गुजरात डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि जानकारी मिली है कि कही-कही से मोबाइल फोन मिले हैं, अभी भी ये कार्य चल रहा है. इस जांच में हमारे पुलिस के साथ-साथ स्निफर डॉग भी शामिल हैं और इस कार्य की पूरी रिकॉर्डिंग भी हो रही है और इसका लाइव टेलीकास्ट भी हम गांधीनगर के स्टेट कंट्रोल रूम में भी देख पा रहे थे.
उधर जानकारी सामने आ रही है कि छापेमारी के दौरान अहमदाबाद सेंट्रल जेल से गांजा, सिगरेट, बीडी समेत कई प्रतिबंधित सामान बरामद हुए हैं. जेसीपी ने कहा कि कल छापेमारी की गई थी. तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामान मिला था.
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 124 उम्मीदवारों की सूची, खड़गे के बेटे को टिकट
Advertisement