गांधीनगर: मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 24 घंटे बाद उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ 27 फरवरी को सक्रिय होगा.
Advertisement
Advertisement
Accuweather की वेबसाइट के मुताबिक, 1 से 4 मार्च के दौरान तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है. गुजरात में खासकर अहमदाबाद में 3-4 मार्च को तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है. अभी गर्मी की सीजन शुरू ही हुई है और लोगों को मार्च जैसी चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दिन में गर्मी और रात में ठंड डबल सीजन की वजह से लोग बीमार भी ज्यादा पड़ रहे हैं.
अगले सप्ताह पारा और बढ़ेगा
मौसम विभाग ने आने वाले हफ्तों में मौसम में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है. उत्तर गुजरात में भी भीषण गर्मी की शुरुआत की संभावना जताई गई है. आमतौर पर होली के बाद ही तापमान में वृद्धि होती थी. लेकिन इस साल जनवरी-फरवरी की ठंड में ही गर्मी का अहसास होने लगा है. फरवरी के अंत में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है. अहमदाबाद की बात करें तो यहां शाम के समय भी तापमान 32 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
गुजरात के किस शहर का तापमान कितना?
अहमदाबाद- 32 डिग्री
आनंद- 34 डिग्री
भरूच- 34 डिग्री
भुज- 33 डिग्री
राजकोट – 33 डिग्री
सूरत- 32 डिग्री
वडोदरा- 32 डिग्री
कच्छ से 3 पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, 150 करोड़ रुपये की ड्रग्स गुजरात में लाने की थी कोशिश
Advertisement